जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रुपयों से भरा लेडीज पर्स चुराने वाले मानगो के युवक आफताब को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है। आफताब मानगो के ओल्ड पुरुलिया रोड पर तैय्यबा मस्जिद के पास का रहने वाला है। पुलिस ने आफताब को ओल्ड पीआरएस काउंटर के पास से गिरफ्तार किया। आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि 21 मार्च को टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन नंबर 18477 एक्सप्रेस के एस 2 कोच से एक महिला का पर्स चोरी हो गया था। पर्स में ₹5000 थे। इसकी शिकायत रेल मदद ऐप पर हुई। इसके बाद आरपीएफ ने सीसीटीवी फुटेज देखा और मामले की जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में दिखा संदिग्ध युवक रविवार को गिरफ्तार किया गया। उसे आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी को सौंप दिया गया है।