जमशेदपुर: बिष्टुपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में चल रही छठी राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप के तीसरे दिन शुक्रवार को कल 68 मैच खेले गए। इनमें आठ फाइनल मैच शामिल हैं। शनिवार को इस राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप का समापन है। समापन के दिन 13 फाइनल मैच खेले जाएंगे। इस चैंपियनशिप में पंजाब, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और उत्तर प्रदेश के प्रतिभागियों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। इस चैंपियनशिप की शुरुआत 19 मार्च को हुई थी। जबकि, मैच 20 मार्च से मोहन आहूजा स्टेडियम और जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स स्थित टाटा स्टील बैडमिंटन ट्रेनिंग सेंटर में खेले जा रहे हैं। यह चैंपियनशिप टाटा स्टील और टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया, पैरा ओलंपिक और झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है।