जमशेदपुर : एक तरफ जहां देश भर में लोकसभा चुनाव का बिगुल बजा हुआ है, तो वहीं जमशेदपुर में भी राजनीतिक पारा गर्म है। राजनीतिक हलके में चर्चा है कि जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय धनबाद या चतरा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। सिदगोड़ा के टाउन हॉल में विधायक सरयू राय ने खुद कहा था कि पार्टी जो निर्णय लेगी। वही होगा। लेकिन, अब विधायक सरयू राय ने एक विज्ञप्ति जारी कर अपने लोकसभा चुनाव लड़ने की बात का खंडन किया है।
लोकसभा चुनाव लड़ने की बात को बताया अटकल
उन्होंने कहा है कि इन दिनों उनके धनबाद और चतरा से लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही जा रही है। लेकिन, यह सिर्फ राजनीतिक अटकले हैं। कहा जा रहा है कि इस संबंध में विधायक सरयू राय जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर धनबाद से चुनाव लड़ेंगे। सरयू राय ने इन अटकलों का खंडन करते हुए कहा है कि ऐसा कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार उनके मित्र हैं। लेकिन, इस संबंध में ना तो उनकी नीतीश कुमार से कभी बात हुई ना ही नीतीश कुमार ने उनको फोन कर इस मामले में बात की। विधायक सरयू राय ने कहा कि धनबाद और चतरा से उनके पास फोन आ रहे हैं। लोग उन्हें बुला रहे हैं कि वह आएं और उनके इलाके से चुनाव लड़ें।
जमशेदपुर पूर्वी है सरयू की प्राथमिकता
विधायक सरयू राय ने कहा कि वह लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। उनकी प्राथमिकता जमशेदपुर पूर्वी इलाका है। सरयू राय ने कहा कि उनके लोकसभा चुनाव लड़ने की अफवाह वही लोग फैला रहे हैं जिनको उन्होंने जमशेदपुर पूर्वी इलाके में परास्त किया था। उन्होंने कहा कि उनके जब भी धनबाद या चतरा से लोकसभा चुनाव लड़ने की बात होती है तो ऐसे लोग प्रसन्न हो जाते हैं। विधायक सरयू राय ने कहा कि उनकी प्राथमिकता जमशेदपुर पूर्वी इलाका है और वह यहीं से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे।
Jamshedpur East MLA Saryu Rai said that he will not contest Lok Sabha elections from Dhanbad or Chatra, Jamshedpur news Jharkhand news newsbee news, Jamshedpur: जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय पहुंचे सोनारी दो मोहानी घाट, only Jamshedpur East area will be the center of assembly elections., जमशेदपुर पूर्वी इलाका ही होगा विधानसभा चुनाव का दंगल