न्यूज़बी रिपोर्टर, रांची : बिजली विभाग में दुर्गा पूजा में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए कमर कस ली है। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के रांची सर्किल के महाप्रबंधक प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार को कार्यपालक अभियंताओं के साथ वर्चुअल बैठक की और दुर्गा पूजा को लेकर दिशा निर्देश जारी किए। इसके अनुसार सभी कार्यपालक अभियंताओं को 10 अक्टूबर तक बिजली के सभी तरह के मरम्मत के काम पूरे कर लेने हैं। ट्रांसफार्मर को ठीक कर लिया जाना है। इसमें तेल आदि की जरूरत है। तो तेल डाल देना है। पावर सर्विस स्टेशन में किसी भी तरह की मरम्मत का काम 10 अक्टूबर तक करा लेना है। महाप्रबंधक ने निर्देश दिया है कि 11 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक शहर में किसी भी तरह का शटडाउन नहीं दिया जाएगा। यह शटडाउन आकस्मिक स्थिति में ही दिया जाएगा। इसके लिए कार्यपालक अभियंता की अनुमति जरूरी होगी। यही नहीं सहायक विद्युत अभियंता और विद्युत अभियंता को निर्देश दिया गया है कि वह बराबर अपने इलाके में बन रहे दुर्गापूजा पंडालों का निरीक्षण करें और क्षमता के अनुरूप पूजा पंडालों को अस्थाई विद्युत कनेक्शन दें। सभी अभियंताओं को निर्देश दिया गया है कि पूजा पंडाल बिजली के तारों से कम से कम 3 मीटर तक दूर रहें। ताकि किसी भी तरह के खतरे की संभावना नहीं हो। 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक सभी पूजा पंडालों में बिजली कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का भी निर्देश दिया गया है। ताकि किसी भी तरह का बिजली का फाल्ट आने पर उसे फौरन दूर किया जा सके।