जमशेदपुर: जमशेदपुर के गैर कंपनी इलाकों में गंदगी का अंबार है। सड़कों की सफाई नहीं की जाती। सड़क गंदी हो गई है। नाली की सफाई नहीं हो रही है। नालियों में कीचड़ जमा हुआ है। इलाके के लोग जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अधिकारियों को फोन कर लगातार गंदगी की शिकायत कर रहे हैं। इस पर जमशेदपुर अनुसूचित क्षेत्र समिति जेएनएसी के डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर कृष्ण कुमार ने सोमवार को ठेकेदारों की बैठक बुलाई। ठेकेदारों को निर्देश दिया गया कि वह सफाई के काम में तेजी लाएं। उनसे कहा गया की सफाई नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी। डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर ने सभी सफाई ठेकेदारों से उनके काम की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इसमें ठेकेदारों को बताना है कि वह किस इलाके में सफाई कर रहे हैं। कितने मोहल्ले में उन्हें सफाई करनी है। सफाई के नाम पर वह क्या-क्या कर रहे हैं। कितने सफाई कर्मी लगाकर सफाई कराई जा रही है। गौरतलब है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 शुरू हो गया है। इसी को लेकर, जेएनएसी के अधिकारियों की निगाहें खुल गई हैं।