चांडिल: सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के कांदरबेड़ा के पास एक तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह सामने से ट्रक के अंदर घुस गई। कर का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। कार पर सवार चार युवकों की मौत हो गई है। चारों युवक आदित्यपुर के रहने वाले हैं। इनमें आदित्यपुर बाबा आश्रम का रहने वाला अभय रंजन सिंह उर्फ निखिल, आदित्यपुर रोड नंबर 17 का रहने वाला संस्कार मिश्रा, आदित्यपुर रोड नंबर 21 का रहने वाला नवनीत कुमार शर्मा और आदित्यपुर रोड नंबर 22 का रहने वाला सूरज आर्यन हैं।
बताते हैं कि चारों युवक कार पर सवार होकर कांदरबेड़ा से जमशेदपुर की तरफ मुड़ रहे थे। उनकी कार काफी रफ्तार में थी। कार अनियंत्रित हो गई और ट्रक से बुरी तरह टकरा गई। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह कार से युवकों को बाहर निकाला। इन सभी को फौरन अस्पताल भेजा गया। जहां सभी को मृत घोषित कर दिया गया।