मेघाहातुबुरु प्रांगण में 17 अप्रैल को रामनवमी के आयोजन को लेकर अवध बिहारी सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को एक बैठक हुई। रामनवमी की शोभायात्रा निकालने व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को बैठक की गई। जमशेदपुर के कलाकारों को आमंत्रित करने का फैसला लिया गया। रामनवमी कार्यक्रम का आयोजन काली मंदिर द्वारा कमेटी के सचिव, कोषाध्यक्ष की देखरेख में होगा।