न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह ग्वाला बस्ती के रहने वाले गणेश प्रसाद यादव के घर चोरों ने धावा बोला है। चोरों ने घर में घुसकर कीमती सामान पार कर दिया। गणेश प्रसाद घर पर नहीं थे। जब वह घर पहुंचे तो उन्हें चोरी की घटना की जानकारी हुई। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका हजारों रुपये नकदी और सामान पार कर दिया गया है। पुलिस ने शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है। गौरतलब है कि इन दिनों सिदगोड़ा इलाके में चोरी और छिनताई की घटनाएं आम हो गई हैं। कुछ दिन पहले ही बारीडीह बाजार से आटा चक्की का पाट चोरी हो गया था। एक महिला के साथ छिनतई हो गई थी। पुलिस इन घटनाओं का खुलासा नहीं कर पाई है।
दूसरी तरफ, परसुडीह थाना क्षेत्र में सूरज दास के घर का ताला तोड़कर चोर नकदी समेत कीमती सामान पार कर ले गए हैं। पुलिस ने सूरज दास के आवेदन पर अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। सूरज दास ने पुलिस को बताया कि वह 28 सितंबर को किसी काम से बाहर चला गया था। वापस घर आया तो देखा मकान का ताला टूटा है। अंदर गया तो सामान बिखरा हुआ था और कीमती सामान और नकदी समेत जेवरात गायब था। शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
एक अन्य घटना में सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह कान्हू भट्टा के रहने वाले तपन सोनार की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी समेत हजारों रुपए कीमत के जेवरात पार कर दिए हैं। इस मामले में पुलिस ने तपन सोनार के आवेदन पर शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सिदगोड़ा इलाके में चोरी की घटनाओं में इजाफा हो गया है। इससे लोग परेशान हो गए हैं। पुलिस घटनाओं का खुलासा नहीं कर पा रही है। चोरों के नहीं पकड़े जाने से उनके हौसले बुलंद हैं। और वह एक के बाद दूसरी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
उधर, मानगो में दाई गुट्टू में रोड नंबर 1 के रहने वाले अतुल मिश्रा के घर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल से पेट्रोल चोरी करते मकसूद उर्फ बदरू बच्चा को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। बदरु बच्चा कपाली के रामू होटल के पास का रहने वाला है। उसके पास से एक बोतल पेट्रोल बरामद हुआ है। पुलिस ने शनिवार को मकसूद बच्चा को लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया है। मकसूद बच्चा ने बताया कि उनके साथ अयान उर्फ चिकना बच्चा भी चोरी की इस घटना में शामिल था। पुलिस चिकना की तलाश कर रही है।
उलीडीह थाना क्षेत्र के वसुंधरा स्टेट के पास से लोहे की छड़ चोरी करते दो बदमाश गिरफ्तार हुए हैं। बारीडीह के रहने वाले पंकज कुमार के आवेदन पर पुलिस ने शनिवार को डिमना बस्ती के रोशन कुमार और कार्तिक कर्मकार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है। उनके पास से 19 पीस लोहे की छड़ बरामद हुई है। पंकज कुमार केके बिल्डर के सुपरवाइजर हैं। केके बिल्डर अभी nh33 का काम करा रहा है।
परसुडीह थाना क्षेत्र के झारखंड नगर से एक किशोरी का अपहरण हो गया है। किशोरी के पिता के आवेदन पर परसुडीह थाना पुलिस ने अजय राव के खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है। अजय राव पर आरोप है कि उसने शादी की नियत से किशोरी का अपहरण किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
टेल्को थाना क्षेत्र के रामाधीन बागान के रहने वाले चंदन कुमार यादव पर कुछ लोगों ने हमला किया है। घटना लेडी इंदर सिंह हाई स्कूल के पास घटी। इस मामले में पुलिस ने चंदन यादव के आवेदन पर अमरजीत सिंह, अमित शर्मा, राहुल गुप्ता, रिशु गुप्ता, प्रदीप शर्मा और सुखबीर सिंह के खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एमजीएम थाना क्षेत्र में डिमना रोड पर स्थित स्मृति सेवा सदन में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई है। मरीज की मौत के बाद मरीज के परिजन कुणाल सिंह के आवेदन पर पुलिस ने स्मृति सेवा सदन नर्सिंग होम के के डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा के खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मरीज परसुडीह थाना क्षेत्र के हालुदबानी नामों टोला का रहने वाला था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।