न्यूज़ बी : गज़ा ईरान ने असंभव को संभव बना दिया है। इजरायली सेना ने गजा को चारों तरफ से घेर रखा है। इसके बावजूद ईरान के रेड क्रेसेंट ने गज़ा में पहुंचकर खाने-पीने के कई स्टाल लगाए हैं। यहां गजा वासियों को खाने-पीने की चीजें मुफ्त बांटी जा रही हैं। ईरानियों के स्टाल लगाए जाने पर इजरायली दंग रह गए हैं।उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा कि आखिर गजा के अंदर इतना सारा सामान लेकर ईरानी रेड क्रेसेंट के लोग कैसे पहुंचे।गौरतलब है कि इसराइल के गजा पर लगातार हो रहे हमले के बीच गजा में खाने-पीने की चीजों की काफी किल्लत हो गई है। क्योंकि, इसराइलियों ने बेकरी समेत खाने-पीने की चीजों के गोदामों को भी निशाना बनाया है। गजा के लोगों में भूख के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसी के चलते ईरानियों ने खाने-पीने के स्टाल गजा में लगाए हैं। ईरानी अधिकारियों का कहना है कि भूख की मार झेल रहे गजा के लोगों को ईरान खाने-पीने की चीजों की आपूर्ति लगातार करता रहेगा।