न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कृष्णानगर जोजोबेड़ा की रहने वाली विवाहिता सखी कुमारी महुआ को उसके पति गणेश भूमिज ने मारपीट कर घर से निकाल दिया है। सखी कुमारी का कहना है कि उसने गणेश भूमिज के साथ मंदिर में शादी की थी। लेकिन अब वह उसे ठीक से नहीं रख रहा। मारपीट करता है। खाना खर्चा भी नहीं देता। सखी
कुमारी ने कहा कि वह मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने गोविंदपुर थाना गई तो वहां से महिला थाना भेजा गया। इस पर वह साकची के महिला थाने गई। तो महिला थाने में बताया गया कि गोविंदपुर थाना जाओ। वह तीन-चार बार थानों के चक्कर लगा चुकी हैं। अब फिर शुक्रवार को महिला थाने आई हैं और यहां आकर प्रार्थना पत्र दिया है। सखी कुमारी ने कहा कि पुलिस उसके पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करे।