न्यूज बी: इसराइली सैनिकों ने लेबनान में खिरबेतजरीद इलाके से घुसपैठ की कोशिश की है। इस पर हेजबुल्लाह ने इसराइली सैनिकों पर हमला बोला है। पहले विस्फोटक पदार्थ से हमला किया गया। इसके बाद तोप के गोले दागे गए। हेजबुल्लाह ने इस हमले का वीडियो भी जारी किया है।
माना जा रहा है कि हेजबुल्लाह के इस हमले में इसराइल के कई सैनिक मारे गए हैं। कई सैनिक घायल हुए हैं। हेजबुल्लाह के वीडियो में इसराइल के सैनिक लेबनान के शहर में चुपचाप घुसते हुए देखे जा सकते हैं। लेकिन पहले हमले के बाद उनके चेहरों पर दहशत नजर आई। जानकारी के अनुसार लेबनान में यह घुसपैठ इसराइल की गोलानी ब्रिगेड ने की थी। लगभग दर्जन भर इसराइली सैनिक लेबनान में घुसे थे।