जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाने में शांति समिति के सदस्यों के साथ थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर ने एक बैठक की है। रविवार को हुई इस बैठक में शांति समिति के सभी सदस्यों को बुलाया गया था। इस मीटिंग में डीएसपी भी मौजूद रहे। शांति समिति के सदस्यों ने डीएसपी और थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर को बुके देकर उनका स्वागत किया। थाना प्रभारी ने शांति समिति के सदस्यों का परिचय प्राप्त किया। थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर ने शांति समिति के सदस्यों से कहा कि बिष्टुपुर क्षेत्र को अपराध मुक्त करने के लिए शांति समिति के सदस्यों के साथ मिलकर काम करना होगा। समिति के सदस्यों से भी कहा कि अगर उन्हें किसी भी तरह की कोई सूचना प्राप्त होती है तो वह थाना प्रभारी से इसे शेयर करें।