जमशेदपुर : मानगो में सड़क सुरक्षा रैली निकाली गई है। इस सड़क सुरक्षा रैली में मदरसा दारुल केरत जियाइया के छात्रों का बड़ा योगदान था। मदरसा दारुल केरात के छात्र हाथों में बैनर पोस्टर लिए हुए थे। इस रैली में मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान भी मौजूद रहे। सड़क सुरक्षा रैली आजाद नगर थाना से ओल्ड पुरुलिया रोड होते हुए एक स्कूल पहुंची।
स्कूल के प्रांगण में बच्चों को रोड सेफ्टी के बारे में जानकारी दी गई। इस सड़क सुरक्षा रैली में ट्रैफिक डीएसपी के अलावा आजाद नगर थाना प्रभारी मौजूद रहे। डीएसपी ट्रैफिक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपने माता-पिता को समझाएं कि वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा के टिप्स का ध्यान रखें। हमेशा हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन चलाएं। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं। वहां ज्यादा स्पीड में वाहन न चलाएं।
About Post Author
As media makers, we think journalism has a crucial role to play in informing collective action. As journalists, we rely on viewer and reader support to provide authentic and engaging content.