Home > Politics > Ranchi: शपथ ग्रहण समारोह से पहले मंत्री पद को लेकर कांग्रेसी विधायकों में नाराजगी, सर्किट हाउस में हुई मीटिंग

Ranchi: शपथ ग्रहण समारोह से पहले मंत्री पद को लेकर कांग्रेसी विधायकों में नाराजगी, सर्किट हाउस में हुई मीटिंग

रांची : शपथ ग्रहण समारोह से पहले मंत्री पद को लेकर कांग्रेस के विधायकों में नाराजगी रही। हालांकि कांग्रेस नेतृत्व ने विधायकों की नाराजगी को दरकिनार कर दिया और समझा बुझा कर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राजी कर लिया है। कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी शिल्पा तिर्की, उमाशंकर अकेला समेत कई विधायक नाराज दिखे। विधायकों का कहना था कि कांग्रेस कोटा से मंत्री बनने वाले लोग विधायकों का फोन नहीं उठाते। इन विधायकों का कहना था कि कांग्रेसी कोटे से जो मंत्री पहले बने थे। उनको अब बदला जाए। कुछ नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिले। इसे लेकर नाराज विधायकों ने सर्किट हाउस में बैठक भी की। बैठक में कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर भी पहुंचे। सभी विधायकों ने कांग्रेस के झारखंड प्रभारी के सामने अपनी बातें कही हैं। हालांकि, सभी विधायकों को साफ कह दिया गया है कि हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल में कांग्रेस के जो विधायक मंत्री बने थे। वही, इस मंत्रिमंडल में भी रहेंगे। अब राज भवन में शपथ ग्रहण होगा।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!