जमशेदपुर : शंकोसाई रोड नम्बर एक शर्मा लाइन स्थित न्यू डायमंड ब्वायज क्लब के मां सरस्वती पूजा पंडाल का उद्घाटन युवा पूजानीस गार्मेंट की प्रोपराइटर उद्यमी पूजा कुमारी ने किया। समारोह में उनका स्वागत गुलदस्ता देकर से किया गया। फीता काटकर पंडाल का उद्घाटन करने के बाद उन्होने पूजा अर्चना की और इसके बाद लोगों से मुलाकात की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूजा कुमारी ने कहा कि मां सरस्वती विद्या की देवी हैं। युवाओं को शिक्षा को अपने जीवन का आधार बनाना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने युवा साथियों को नशे से दूर रहने और अपनी क्षमता को सकारात्मक कार्यों में लगाने की बात कही। कार्यक्रम में रवि प्रमाणिक, सुकू प्रमाणिक, संजय प्रमाणिक, संतोष गोराई, शंकर कर्मकार, विजय कर्मकार, अजय गिरी, विक्रम शर्मा, अजीत गोराई, पिंकी कुमारी, रिंकी कुमारी, प्रिया कुमारी, छाया कुमारी, प्रमीला देवी, वीना देवी, राखी कुमारी, गायत्री गोराई सहित अन्य लोग मौजूद थे।