न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सोनारी के मरीन ड्राइव पर मंगलवार को एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार पर सवार लोग बाल-बाल बचे। कार क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद वहां जमकर हंगामा हुआ। कार चालक का कहना था कि ट्रक ड्राइवर ने गलती से उसकी कार को टक्कर मारी है। जबकि वह चिल्ला रहा था और ट्रक को आगे बढ़ने से मना कर रहा था। ट्रक पर सीमेंट लदा था। कार चालक ने बताया कि वह कोडरमा से कार लेकर साकची जा रहा था कि मरीन ड्राइव पर यह हादसा हुआ। कार पर सवार लोगों का कहना था कि ट्रक मालिक आए और कार ठीक कराए। या कार ठीक करने के पैसे दे। ट्रक बर्मामाइंस के मनन सिंह का है। ट्रक ड्राइवर अमन कुमार ने ट्रक मालिक को घटना की सूचना दी। तो मालिक मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी सूचना दी गई। बाद में कार चालक और ट्रक मालिक में समझौता हो गया।