न्यूज़ बी रिपोर्टर पलामू : पलामू जिला के पंडवा प्रखंड अंतर्गत मुरमा गांव के कोकरसा टोला में शनिवार की देर रात झमन भुईयां के घर में मोमबत्ती के लौ से आग लग गई। इससे झमन भुईयां के घर में किराना दुकान में रखे करीब डेढ़ लाख रूपये का सामान व 90 हजार नकद जलकर खाक हो गया। आग की लपटें इतनी भयांक थी कि घर में रह रहे 29 मुर्गी भी जलकर खाक हो गए। साथ ही घर के सभी बर्तन व रसोई का सामान जल गया। पूछे जाने पर झमन ने बताया कि रात करीब 8 बजे वह पड़ोस के छोटू भुईयां को देखने गया था। पत्नी सुषमा देवी घर में दुकान चला रही थी। बिजली कटने पर वह मोमबत्ती जलाकर घर में ताला बंद कर मेरे पास पहुंची। तब तक सब सही था। दो घंटा बाद घर से आग की लपटें निकलने लगी । गांव के लोग शोर मचाने लगे ।शोर की आवाज सुन मैं भी अपने घर की तरफ दौड़ा। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया। जब तक आग पर काबू पाया जा सका मेरा घर व घर में रखे सामान जलकर खाक हो चुके थे। मालूम हो कि झमन भुईयां का घर सिर्फ दो रूम का खपरैल था। यह पूरी तरह से जल चुका है । घर में रखे खाने पीने की चीजें भी जल गई हैं । झमन व उसकी पत्नी सुषमा का रो -रो कर बुरा हाल है।