घाटशिला: घाटशिला के माकुली गांव के पास वन क्षेत्र में हाथियों के दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में 6 वर्षीय एक नर हाथी की मौत हो गई है। नर हाथी की मौत की सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। डीएफओ ममता प्रियदर्शी रेंजर विमल कुमार को लेकर मकुली जंगल पहुंची। घटना का जायजा लिया जा रहा है। डीएफओ का कहना है कि जल्द ही हाथी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसके बाद हाथी का अंतिम संस्कार होगा। उनका कहना है कि वन विभाग की एक टीम हाथियों के दोनों दलों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। डीएफओ ने बताया कि अब हाथियों का रुख झांटी झरना की तरफ हो गया है। हाथी झांटी झरना की तरफ बढ़ रहे हैं। हाथियों के दोनों झुंड में मिलाकर लगभग 18 हाथी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि एक हाथी की मौत के बाद गुस्साए हाथी इलाके में विचरण कर रहे हैं। इससे लोगों में दहशत का माहौल है
गौरतलब है कि इस इलाके में हाथियों के आने पर ग्रामीणों का काफी नुकसान होता है। हाथी खेती नष्ट कर देते हैं और घरों को भी तोड़ देते हैं।
an atmosphere of panic due to the roaming of angry elephants in the area., Ghatshila : घाटशिला के माकुली गांव के पास वन क्षेत्र में हाथियों के दो गुटों में हिंसक झड़प के बाद एक हाथी की मौत, Ghatshila elephant died, Ghatshila elephant News, One elephant died after a violent clash between two groups of elephants in the forest area near Makuli village of Ghatsila, क्षेत्र में गुस्साए हाथियों के विचरण से दहशत का माहौल