रांची : चंपई सोरेन की सरकार का फ्लोर टेस्ट होने वाला है। कुछ ही देर बाद मुख्यमंत्री चंपई सोरेन अपना बहुमत साबित करेंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी फ्लोर टेस्ट में शामिल होने विधानसभा पहुंच गए हैं। यहां पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्हें बिना किसी सुबूत के झूठे मामले में गिरफ्तार किया गया है। अगर बरियातू की साढे आठ एकड़ जमीन का कोई भी कागज कोई उनके नाम दिखा दे तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे।