न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : धतकीडीह कम्युनिटी सेंटर में आयोजित महिला योगा चैंपियनशिप में सोनारी कम्युनिटी सेंटर विजेता घोषित हुआ है। सोनारी कम्युनिटी सेंटर की प्रतिभागी महिलाओं ने योगा का बेहतर प्रदर्शन किया और उन्होंने यह चैंपियनशिप जीती है। सोनाली नामक महिला को बेस्ट परफॉर्मर घोषित किया गया है। शनिवार को कम्युनिटी सेंटर में आयोजित एक समारोह में सभी विजेता महिलाओं को सम्मानित और पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर सोनाली ने कहा कि विजेता घोषित होने के बाद वह काफी अच्छा महसूस कर रही हैं। काफी दिनों बाद ऐसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिला है। गौरतलब है कि यह प्रतियोगिता टाटा स्टील अर्बन सर्विसेज की तरफ से आयोजित की गई है। अर्बन सर्विसेस की पदाधिकारी गुरुवारी हेंब्रम ने कहा कि उनकी तरफ से इस तरह अब लगातार प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।