न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के सिदगोड़ा बाजार से चोरों ने दो दुकानों के छत की टीन काटकर चोरी की है। गीतांजलि स्टूडियो में टीन काटकर घुसे चोरों ने कैश बाक्स से 6000 रुपये नकद समेत दो प्रिंटर, दो कैमरा, दो हार्ड डिस्क और लाइट समेत लगभग दो लाख रुपए का सामान पार कर दिया। गीतांजलि स्टोर के मालिक चीकू ने बताया कि शनिवार को सुबह दुकानदारों ने उन्हें फोन किया कि उनकी दुकान में चोरी हो गई है। वह आए और दुकान खोला तो देखा अंदर सामान बिखरा पड़ा था। इसी तरह गीतांजलि स्टोर के बगल की दुकान कलिंगा स्टोर में भी चोर ऊपर की टीन की छत काटकर अंदर घुसे और कैश काउंटर से 6000 रुपये नकद समेत 40 हजार रुपये का किराना का सामान पार कर दिया है। इस दुकान से चोर काजू, पिस्ता, बदाम, समेत अन्य सामान पार कर ले गए हैं। घटना की जानकारी मिलने पर सिदगोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है। चोरी की इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है। लोगों का कहना है कि इधर बीच दो-तीन महीने से सिदगोड़ा इलाके में क्राइम का ग्राफ काफी बढ़ गया है। आए दिन चोरी और छिनताई की घटनाएं अंजाम दी जा रही हैं। लेकिन पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। घटना का खुलासा नहीं हो पा रहा है। इससे चोरों के हौसले बुलंद हैं। लोग अपनी गाढ़ी कमाई खोते जा रहे हैं। पुलिस अपराध पर लगाम लगाने में नाकाम हो रही है। पुलिस का काम सिर्फ प्राथमिकी दर्ज करना रह गया है।