Home > World > Israel Gaza War: इराकी जमीन पर अमेरिकी हमले से भड़का इराक, अमेरिकी राजदूत को किया तलब, जॉर्डन को बंद किया रियायती दर पर चल रहा तेल निर्यात

Israel Gaza War: इराकी जमीन पर अमेरिकी हमले से भड़का इराक, अमेरिकी राजदूत को किया तलब, जॉर्डन को बंद किया रियायती दर पर चल रहा तेल निर्यात

न्यूज बी: इराकी जमीन पर हुए अमेरिकी हमले से इराक भड़क गया है। इराक ने हमले को इराकी संप्रभुता पर हमला बताया है। इस हमले में 16 नागरिक मारे गए हैं। इराक के असलहों के उस डीपो को भी निशाना बनाया गया है, जिसका इस्तेमाल आईएसआईएस के आतंकियों से लड़ने के लिए होता है। अमेरिका ने कहा कि इस हमले से पहले इराक को सूचना दी गई थी। जबकि, इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल सूडानी ने कहा कि अमेरिकी झूठ बोल रहे हैं। उन्हें ऐसी कोई सूचना नहीं दी गई थी। उन्होंने कहा कि इन हमलों में 16 नागरिक मारे गए हैं। वहीं सूत्रों का कहना है कि सीरिया और इराक में हुए यह हमले ईरान की आईआरजीसी के ठिकानों पर नहीं हुए। बल्कि, सीरिया और इराक के नागरिक व अन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका इराक और सीरिया पर हमले कर आईएसआइएस के आतंकवादियों के लिए रास्ता साफ कर रहा है। वहीं, ईरान ने इन हमलों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे अमेरिका की रणनीतिक गलती बताया है। हमलों के बाद इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल सुडानी ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।

You may also like
Israel Gaza War: बोलिविया की 3 मिलियन मलेशिया को ट्रेनिंग देने वेनेजुएला पहुंचे हेजबुल्लाह के टॉप कमांडर
Israel Gaza War: अमेरिकन यूनिवर्सिटी से निकाले गए फिलिस्तीन समर्थक छात्रों को ईरान में मुफ्त पढ़ाई व रहने का ऑफर
Israel Gaza War: अमेरिकन पैट्रियाट एयर डिफेंस सिस्टम से उठा इसराइल का भरोसा
Israel Gaza War: अदन की खाड़ी में तबाही मचाने लगी हौसी आदिवासी सेना की मिसाइलें, अमेरिकी टैंकर पर हमला,दो अमेरिकियों की मौत, एक लापता व 6 घायल+ वीडियो

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!