Home > India > राज्य के सात डीएसपी का तबादला

राज्य के सात डीएसपी का तबादला

DSP Transfer in Jharkhand

न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : राज्य सरकार ने प्रदेश के सात डीएसपी का तबादला कर दिया है। झारखंड जगुआर के डीएसपी प्रदीप उरांव को साहिबगंज के बड़हरवा का एसडीपीओ बनाया गया है। बड़हरवा के एसडीपीओ के पद पर इससे पहले डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा थे, जिन्हें रूपा तिर्की मामले में विवादित बातचीत से संबंधित ऑडियो वायरल होने के बाद हटा दिया गया था। इसके बाद से ही यह पद रिक्त था।

कौन कहां गए

– प्रदीप उरांव : डीएसपी झारखंड जगुआर से एसडीपीओ बड़हरवा।

– शंभू कुमार सिंह : डीएसपी विशेष शाखा से एसडीपीओ टंडवा, चतरा।

– अमित कुमार सिंह : डीएसपी झारखंड जगुआर से एसडीपीओ बड़कागांव, हजारीबाग।

– धीरेंद्र नारायण बंका : डीएसपी एसीबी से एसडीपीओ सारठ देवघर।

– विकास पांडेय : एसडीपीओ टंडवा चतरा से डीएसपी जैप-1 डोरंडा।

– अमोद नारायण सिंह : एसडीपीओ सारठ देवघर से डीएसपी एसीबी।

– मोहम्मद नेहालुद्दीन : एसडीपीओ बड़कागांव हजारीबाग से डीएसपी विशेष शाखा।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!