न्यूज़ बी : ईरान ने इसराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद को तगड़ा झटका दिया है। मोसाद के पूरे सुरक्षा नेटवर्क में सेंधमारी की है। ईरान ने मोसाद के सिस्टम को हैक कर सारी जानकारी उड़ा ली है। ईरानी अधिकारियों का कहना है कि मोसाद का नेटवर्क विश्व के 28 देशों में फैला हुआ है। एशिया, यूरोप और अफ्रीका के देशों में फैले इस नेटवर्क को चिन्हित किया गया और बड़ी संख्या में अहम जानकारी व सुरक्षा डाटा ईरान के हाथ लगा है। इसराइल के खुफिया सैन्य ठिकाने, हथियारों की फैक्ट्री और सामरिक महत्व के औद्योगिक प्रतिष्ठानों की जानकारी भी ईरान के हाथ लगी है। बताते हैं कि मोसाद की जानकारी ईरान के हाथ लगने की सूचना इसराइल को मिलते ही वहां हड़कंप मच गया है। गौरतलब है कि इसराइल और ईरान एक दूसरे के कट्टर दुश्मन हैं। इसराइल गजा में हवाई हमले कर रहा है। इसमें कई हजार लोग मारे गए हैं। मरने वालों में महिलाओं और बच्चों की संख्या काफी अधिक है। जबकि, ईरान फिलिस्तीनियों का समर्थन करता है।
Iran America tention, Iran gave a big blow to Israel's intelligence agency Mossad, Israel Gaza War: ईरान ने इसराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद को दिया तगड़ा झटका, Israel Gaza Yaman Hamas Houthi rebels Ansarullah chief Abdul Malik al Houthi, panic in Israel, Yemen's Force Houthi force's Ansarullah, इसराइल, इसराइल में हड़कंप, गजा युद्ध, लेबनान