न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : भालूबासा में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति यानी जेएनएसी ने जो 53 दुकानें बनाई थीं। उनमें से गुरुवार को 18 दुकानों का लॉटरी के जरिए आवंटन कर दिया गया। साकची स्थित जेएनएसी के सभागार में लाभुकों से ही लाटरी की पर्ची निकलवाई गई। पर्ची में दुकानों का नंबर लिखा था। इस मौके पर जेएनएसी के विशेष अधिकारी कृष्ण कुमार के साथ ही साकची के थाना प्रभारी कुणाल कुमार और सिटी मैनेजर सोनल सिंह मौजूद थे। विशेष अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि जल्द ही बाकी बची दुकानों को भी आवंटित कर दिया जाएगा। आवंटन से पहले लाभुकों से यह जानकारी भी ली गई की जो दुकानें उन्हें आवंटित की गई हैं। उनमें क्या दुकानें खोली जाएंगी। सभी के मूल सरकारी दस्तावेज का सत्यापन कराया गया। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को आवंटन को लेकर विरोध है, वह अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसकी जांच की जाएगी, जिन लोगों को दुकानें आवंटित की गई हैं। उनमें उर्मिला देवी, सत्येंद्र रजक, नरेश मुखी, जितेंद्र रजक, राजू मुखी, बबलू रजक, काजल भट्टाचार्य, ईश्वर रजक, जोटिया मुखी, कल्लू मुखी, पूर्णचंद्र कैवर्त, प्रहलाद ठाकुर, महेंद्र ठाकुर, पिंटू पुथाल, बासु मंडल, अजय कुमार उर्फ सतीश, फूलचंद्र गोराई और कालिदास मुखी उर्फ बादल मुखी हैं।