Home > Politics > Ranchi: रांची में ईडी की कार्रवाई को लेकर बढी सरगर्मी, मुख्यमंत्री आवास, राजभवन व ईडी कार्यालय के आसपास लगी धारा 144

Ranchi: रांची में ईडी की कार्रवाई को लेकर बढी सरगर्मी, मुख्यमंत्री आवास, राजभवन व ईडी कार्यालय के आसपास लगी धारा 144

रांची : रांची में ईडी की कार्रवाई को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। राजनीतिक तनाव चरम पर है। इसे लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। एसडीओ रांची ने मुख्यमंत्री आवास, राज भवन और प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लगा दी है। यह धारा 144 मंगलवार को सुबह 10:00 बजे से रात 10:00 बजे तक लागू रहेगी। एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के तहत मुख्यमंत्री आवास, राजभवन और ईडी के कार्यालय के आसपास बिना सक्षम प्राधिकार की पूर्व अनुमति के किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन, घेराव, जुलूस, रैली या आम सभा पर पाबंदी लगा दी गई है। इसी तरह मुख्यमंत्री आवास, राजभवन और ईडी कार्यालय के आसपास अस्त्र-शस्त्र, बंदूक, राइफल, रिवाल्वर, पिस्टल, बम बारूद आदि लेकर चलने पर भी रोक है। लाठी, डंडा, तीर, गड़ासा, भाला आदि लेकर चलने पर पुलिस कार्रवाई करेगी। इन स्थलों के आसपास लाउडस्पीकर लगाने पर भी पाबंदी लगा दी गई है।

You may also like
Hemant Soren : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना सोरेन संग जमशेदपुर में मनाया बाहा बोंगा पर्व
Jamshedpur Baha bonga : कदमा के संताल जाहेरथान में 8 मार्च को मनेगा बाहा बोंगा, शामिल होंगे मुख्यमंत्री व विधायक
JMM : 1 अप्रैल को गठित हो जाएगी झारखंड झामुमो की जिला समितियां, प्रखंड व नगर समिति हुई गठित
Congress : झारखंड के प्रदेश प्रभारी बने के राजू, नेल्लौर सीट से लोकसभा चुनाव में मिली थी करारी शिकस्त

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!