जमशेदपुर: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर जमशेदपुर में भी जश्न का माहौल है। जगह-जगह झांकी सजाई गई है। जलसे- जुलूस निकाले जा रहे हैं। इसे लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में है। शहर के विभिन्न संवेदनशील इलाकों साकची, काशीडीह, कदमा, धतकीडीह, जुगसलाई, शास्त्रीनगर, गोलमुरी, बारीनगर आदि इलाकों में मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है। मानगो के दो नंबर रोड पर भी पुलिस व अर्द्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है। डीसी मंजूनाथ भजन्त्री सोमवार को साकची स्थित कंपोजिट कंट्रोल रूम पहुंचे और वहां से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। डीसी ने बताया कि शहर भर में 200 सरकारी कैमरे लगे हुए हैं। इनका सीधा कनेक्शन कंट्रोल रूम से है। यह सभी कैमरे संवेदनशील इलाकों में लगाए गए हैं। यहां से लगातार शहर की निगरानी की जा रही है। इसके अलावा सैकड़ों कैमरे प्राइवेट प्रतिष्ठानों ने लगाए हैं। इनका भी इस्तेमाल सुरक्षा व्यवस्था के लिए किया जा रहा है।
डीसी ने सभी से अपील की है कि कोई भी सूचना आए तो उस पर उत्तेजित न हों। सीधे पुलिस को सूचना दें। पुलिस कार्रवाई करेगी। इसके अलावा, किसी भी तरह की अफवाह या गलत सूचना को आगे ना बढ़ाएं। डीसी ने बताया कि जिले के वरिष्ठ अधिकारी लगातार शहर में भ्रमणशील होकर हालात पर निगाह रखे हुए हैं। इसके अलावा, जिला प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों से भी बात की है। उनसे मदद मांगी गई है और उनसे अपील की गई है कि माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखने में प्रशासन की सहायता करें। कंट्रोल रूम में भी वरिष्ठ अधिकारियों को लगाया गया है। ग्रामीण इलाकों पोटका, पटमदा, बहरागोड़ा, गुड़ाबांदा, घाटशिला, धालभूमगढ़ आदि इलाकों में भी पुलिस और प्रशासन के अधिकारी सतर्क हैं।