Home > World > Israel Gaza War-इराक में अमेरिका के ऐनुल असद मिलिट्री बेस पर जोरदार हमला, दागे गए 17 रॉकेट

Israel Gaza War-इराक में अमेरिका के ऐनुल असद मिलिट्री बेस पर जोरदार हमला, दागे गए 17 रॉकेट

न्यूज़ बी : इराक में शनिवार को अमेरिका के ऐनुल असद स्थित मिलिट्री बेस पर जोरदार हमला हुआ है। यह इधर बीच कई सालों में सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है। इराकी रेजिस्टेंस फोर्स ने अमेरिका के ऐनुल असद देश पर 17 रॉकेट दागे हैं। अमेरिकी मिलिट्री बेस से धुएं का गुबार उठता दिख रहा है। इस हमले में कई अमेरिकी सैनिकों के घायल होने की सूचना है।
सीरिया में हुए इसराइली हमले में आईआरजीसी के पांच अधिकारियों की हत्या
इसराइल ने इराक के इरबिल में मोसाद के हेड क्वार्टर पर हुए ईरानी हमले के जवाब में सीरिया पर हमला किया है। सीरिया पर हुए इसराइली हमले में आईआरजीसी के पांच अधिकारी मारे गए हैं। आईआरजीसी के जो अधिकारी इस हमले में मारे गए हैं, उनके नाम हुज्जतउल्लाह उम्मीदवार, अली आकाजादेह, हुसैन मोहम्मदी, सईद करीमी और मोहम्मद अमीन समादी हैं। दमिश्क में यह लोग जिस बिल्डिंग में रह रहे थे उस बिल्डिंग को ही निशाना बनाया गया है। माना जा रहा है कि ईरान आईआरजीसी के दो अधिकारियों की हत्या का बदला लेगा। ईरानी अधिकारियों का कहना है कि वह जल्द ही इस हमले का जवाब देंगे।
इराक ने अपने देश में अमेरिकी सैनिकों की संख्या बढ़ाने से किया इनकार
इराक अपने देश में अमेरिकी सैनिकों की संख्या बढ़ाने से इंकार कर दिया है। इराकी सेना के अधिकारियों का कहना है कि अब इराक में अधिक अमेरिकी सैनिकों की जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल सुडानी पहले ही कह चुके हैं कि अब इराक में अमेरिका की सेना का काम खत्म हो चुका है। इराकी सेना को वापस लौट जाना चाहिए।
ईरान ने आसमान में भेजा सोराया सैटेलाइट
ईरान ने शनिवार को एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। आईआरजीसी की एरोस्पेस फोर्स ने शनिवार को सोराया सैटेलाइट आकाश में भेजा है। इसके पहले ईरान कायम 100 एसएलवी आकाश में भेज चुका है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!