न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बागबेड़ा में बड़ोदा घाट स्थित बड़ोदा आश्रम में 26 सितंबर को होने वाले भंडारे को श्री श्री बाबा बड़ोदा सेवा समिति ने स्थगित कर दिया है। सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समिति ने इस बात का एलान किया। भंडारा कोरोना महामारी को देखते हुए और संस्था के अध्यक्ष भोला चौधरी के निधन को लेकर स्थगित किया गया है। इसमें झारखंड, उड़ीसा बंगाल, छत्तीसगढ़ और विभिन्न प्रदेशों से साधु संत बागबेड़ा बड़ोदा स्थित बड़ोदाआश्रम में हजारों की संख्या में साधु संत पहुंचते हैं। समिति के उपाध्यक्ष सुब्रतो कुमार महतो उर्फ बाबू महतो के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह जानकारी दी कि इस बार बाबा बड़ोदा की सिर्फ पूजा अर्चना की जाएगी। समिति के द्वारा भंडारा नहीं होगा।