न्यूज़ रिपोर्टर, जमशेदपुर : सोनारी के मरीन ड्राइव पर दोस्तों के साथ पार्टी मना रहे रूप नगर के रहने वाले एक युवक मनीष सरदार को सोमवार की रात एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में मनीष सरदार गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसा होते ही बस्ती के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और मनीष को इलाज के लिए बिष्टुपुर के टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया। बस्ती के लोगों ने हंगामा करते हुए मरीन ड्राइव जाम कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने काफी देर तक बस्ती के लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश की। लेकिन वह नहीं मान रहे थे। कई घंटे तक मरीन ड्राइव जाम रही। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों का आवागमन बाधित रहा। बाद में पुलिस ने कार को चिन्हित कर उस पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। तब जाकर जाम खत्म हुआ।