न्यूज़ बी : इसराइल गजा युद्ध का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। यमन का मोर्चा खुलने के बाद अब ईरान ने इसराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद को निशाना बनाया है। मोसाद के इराकी कुर्दिस्तान की राजधानी इर्बिल स्थित मोसाद के हेड क्वार्टर पर दर्जनों बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गई हैं।
यह हमला ईरान की इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स आईआरजीसी ने किया है। सूत्र बताते हैं कि इस हमले में बैलिस्टिक मिसाइलों के साथ ही आईआरजीसी ने ड्रोन का भी इस्तेमाल किया है। आईआरजीसी ने वीडियो जारी कर इस हमले की पुष्टि कर दी है। इस हमले के बाद इसराइल में हड़कंप मच गया है। सूत्रों की मानें तो मोसाद के कई बड़े अधिकारी मारे गए हैं।
ईरान ने इरबिल में मोसाद के हेड क्वार्टर पर हमले की तबाही का वीडियो भी जारी किया है। आईआरजीसी ने इस हमले में फतेह 110 मिसाइल का इस्तेमाल किया है। गौरतलब है कि इसराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद दुनिया भर में आतंकी कार्रवाई करने के लिए बदनाम है। अलकायदा, आइएसआइएस, बोको हराम, लश्करे तैयबा समेत कई आतंकवादी संगठन इस खुफिया एजेंसी के प्रोक्सी हैं। ईरान, सीरिया, लेबनान और इराक समेत दुनिया भर में मोसाद इन्हीं संगठनों के जरिए आतंकी कार्रवाइयों को अंजाम देता है।
हाल ही में मोसाद ने आईएसआईएस के जरिए ईरान के एक पुलिस हैडक्वार्टर और करमान में आईआरजीसी के पूर्व के जनरल कासिम सुलेमानी की मजार पर आतंकी हमला कराया था। बताते हैं कि अमेरिका इराक में कुर्द अलगाववादी समूहों को फंडिंग करता है और क्षेत्र में आतंकी कार्रवाइयों को अंजाम दिलाता है।