न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी के रहने वाले प्रवीण आहूजा ने अपने मालिक दिलीप सचदेवा और उनके बेटे निखिल सचदेवा व करण सचदेवा पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। साकची थाना पुलिस ने मामले की जांच की तो पूरा मामला फर्जी निकला। सोमवार को पुलिस ने दोनों पक्ष को थाने बुलाकर पूछताछ भी की थी। निखिल सचदेवा ने पुलिस को बताया कि प्रवीण उनके यहां कलेक्शन का काम करता था। उसने बीते दिनों ₹20 हजार रुपये का गबन किया था और मोबाइल कार्यालय में छोड़कर भाग गया था। उनके भाई करण सचदेवा ने गोलमुरी थाने में ₹20 हजार रुपये लेकर भागने की लिखित शिकायत भी की थी। शिकायत के बाद प्रवीण ने उनके खिलाफ साकची थाना में शिकायत कर दी।