न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो के पारडीह में सड़क किनारे कपड़ा बेचने वाले एक दुकानदार के सारे कपड़े खराब हो गए। शनिवार को सड़क किनारे एक कार कीचड़ में फंस गई थी। दुकानदार ने कार चालक को बताया कि उसके कपड़े हैं संभाल कर गाड़ी निकालिए। लेकिन कार चालक ने तेज रफ्तार में पहिया घुमाया। इससे कीचड़ से सड़क किनारे लगे सारे कपड़े खराब हो गए। दुकानदार एजाज अहमद उर्फ चांद ने कार चालक से मुआवजे की मांग की। वह ₹7000 मुआवजा मांग रहा था। इसे लेकर कार चालक और दुकानदार के बीच बवाल शुरू हो गया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों में समझौता कराया।