न्यूज़ बी रिपोर्टर, लोहरदगा : लोहरदगा के सदर थाना क्क्षके जोरी नवाटोली गांव में कुएं में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई। यह घटना मृतक की पत्नी के सामने घटित हुई है। देखते ही देखते महिला का पति कुआं में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से शव को कुआं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के उपरांत स्वजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामले में स्वजनों का बयान भी दर्ज किया है। पुलिस मामले के हर बिंदु पर जांच पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि जोरी नवाटोली गांव निवासी स्वर्गीय पाली उरांव का पुत्र किशुन उरांव (48 वर्ष)अपनी पत्नी के साथ गांव में ही विश्वनाथ उरांव के कुआं में नहाने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान अचानक से किशुन उरांव का पैर फिसल गया और वह कुएं में जा गिरा। जब तक कि किशुन उरांव की पत्नी कुछ समझ पाती, तब तक वह गहरे पानी में डूब चुका था। शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण जमा हो गया और सभी ने किशुन उरांव को कुआं से बाहर निकालने की कोशिश की। इस दौरान सदर थाना पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के उपरांत स्वजनों को सौंप दिया है। घटना को लेकर मृतक के घर में शोक की लहर दौड़ गई है। स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक कृषि कार्य कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।