Home > World > World: ईरान में आईआरजीसी के पूर्व जनरल कासिम सुलेमानी की कब्र के पास हुए भीषण आतंकी हमले में अब तक 103 लोगों की मौत, 141 लोग हैं घायल

World: ईरान में आईआरजीसी के पूर्व जनरल कासिम सुलेमानी की कब्र के पास हुए भीषण आतंकी हमले में अब तक 103 लोगों की मौत, 141 लोग हैं घायल

पूर्व जनरल स्वर्गीय कासिम सुलेमानी की याद मनाने जुटे लोगों को इसराइल समर्थित आतंकियों ने बनाया निशाना 

न्यूज़ बी: ईरान के करमान में आईआरजीसी के पूर्व जनरल कासिम सुलेमानी की कब्र के पास भीषण आतंकी हमला हुआ है। यहां ईरान के लोग पूर्व जनरल कासिम सुलेमानी के शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। आतंकियों ने भीड़ के बीच में बमों से भरे दो ब्रीफकेस रख दिए और इसे रिमोट कंट्रोल से उड़ा दिया। इस आतंकी हमले के पीछे इसराइल समर्थित आतंकी संगठन एमआईके का हाथ होने की बात कही जा रही है। इस आतंकी हमले में अब तक 103 नागरिकों की मौत हो चुकी है। जबकि 188 से अधिक लोग घायल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहला विस्फोट कासिम सुलेमानी की कब्र से 700 मी की दूरी पर हुआ। पहला विस्फोट ईरान के स्थानीय समय के अनुसार दोपहर बाद 2:50 बजे हुआ। जबकि 10 मिनट बाद दूसरा विस्फोट किया गया। करमान के मेयर ने बताया कि विस्फोट के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई थी। ‌पहले विस्फोट के बाद बहुत से लोग भीड़ में दबकर घायल हो गए। ईरान ने इस आतंकी हमले के बाद गुरुवार को राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि ईरान पर अब तक का यह सबसे बड़ा आतंकी हमला है। ‌
कौन थे कासिम सुलेमानी
जनरल कासिम सुलेमानी ईरान की ताकतवर फोर्स आईआरजीसी के जनरल थे। उन्होंने सीरिया और इराक से इसराइल समर्थित आतंकी संगठन आइएसआइएस के सफाए में मुख्य भूमिका निभाई थी। इसके अलावा, उन्होंने ईरान इराक वॉर और सीरिया में कई ऑपरेशन अंजाम दिए थे। आईएसआईएस के चंगुल से केरल की नर्सों को छुड़ाने का ऑपरेशन भी कासिम सुलेमानी के नेतृत्व में हुआ था। साल ‌ 2006 में हिजबुल्लाह इजरायल वार में हिज्बुल्लाह की जीत के सूत्रधार भी कासिम सुलेमानी ही माने जाते हैं। बताते हैं कि हमास को ताकतवर बनाने के पीछे कासिम सुलेमानी ही थे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!