Home > India > रामगढ़ के कुजू में असंतुलित कार पलटी, दो युवकों की मौत,तीन गंभीर

रामगढ़ के कुजू में असंतुलित कार पलटी, दो युवकों की मौत,तीन गंभीर

Car accident in Ramgarh

न्यूज़ बी रिपोर्टर, रामगढ़ :  रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र के  बोंगाबार फोरलेन पर बुधवार की सुबह असंतुलित होकर कार के पलटने से सवार पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ ले जाने के क्रम में दो युवकों ने दम तोड़ दिया। जबकि तीनों युवकों की गंभीरावस्था के मद्देनजर बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार रामपुर,सिमडीहा, बरबीघा, शेखपुरा बिहार निवासी गोलू कुमार सिंह(28वर्ष)पिता सुरेंद्र सिंह, मोहित कुमार सिंह(26वर्ष)पिता प्रमोद सिंह, ऋषु कुमार सिंह(26वर्ष)पिता शिबू सिंह, दीपक झा(30वर्ष)पिता ललन झा, रेकी कुमार सिंह(30वर्ष)पिता विजय सिंह स्विफ्ट डिजायर कार (जेएच05बीएन-0892) पर सवार मां छिन्नमस्तिके णमस्तिका मंदिर रजरप्पा पूजा-अर्चना के लिए जा रहे थे।लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बीच कोयरीखेत, बोंगाबार के समीप फोरलेन पर कार असंतुलित होकर पलटते हुए निकट ही निर्माणाधीन मकान की निर्माण सामग्री ईंट,गिट्टी से टकराते हुए फंस गई। घटना में चालक मोहित व उक्त चारो सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों की मदद से कार से बाहर निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेजा गया।इस क्रम में कार चालन कर रहे मोहित कुमार व गोलू कुमार ने राह में ही दम तोड़ दिया। जबकि रेकी, ऋषु व दीपक को सदर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स, रांची रेफर किया गया है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!