जमशेदपुर: सोनारी पुलिस ने सोनारी में जुआ खेल रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में जवाहर नगर रोड नंबर 9 का रहने वाला दानिश उर्फ डीके, मानगो के क्रॉस रोड नंबर 8 का रहने वाला जफर, कदमा के भटिया बस्ती का रहने वाला सूरज कुमार बाबू, एमजीएम थाना क्षेत्र के डिमना चौक का रहने वाला राजू कुमार और सोनारी के दो मोहानी बस्ती का रहने वाला कन्हैया कुमार ठाकुर हैं। उनके पास से पुलिस ने पांच मोबाइल, 7000 रुपए और एक डायरी ज़ब्त की है। इन सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।