न्यूज़ बी: इसराइल ने सीरिया में सोमवार को हवाई हमले किए हैं। यह हवाई हमले दमिश्क में किए गए। इन हवाई हमलों में ईरान की आईआरजीसी फोर्स के टॉप कमांडर सैयद रजी मूसवी की मौत हो गई है। वह सीरिया में एक एडवाइजरी मिशन पर थे। सैयद रजी मूसवी आईआरजीसी के पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल कासिम सुलेमानी के करीबी साथियों में थे। ईरानी न्यूज़ एजेंसी इरना का कहना है कि सैयद रजी मूसवी ने इराक और सीरिया से आईएसआईएस के आतंकवादियों के सफाए में अहम भूमिका निभाई थी। गौरतलब है कि इसराइल सीरिया में कथित ईरानी ठिकानों पर अक्सर हमले करता रहता है।