जमशेदपुर: एसएसपी किशोर कौशल ने सोमवार को पटमदा और बोड़ाम थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाने के सभी रजिस्टर की जांच की गई। लंबित घटनाओं का जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया। कुर्की के जो मामले लंबित हैं, उनका भी जल्द निष्पादन करने को कहा। अपराध नियंत्रण के लिए सघन गश्त करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए। क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि जो फरार अपराधी हैं उनको गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।