जमशेदपुर: बिष्टुपुर की 80 साल पुरानी मछली मार्केट जर्जर हो गई है। बिल्डिंग के प्लास्टर उखड़ कर गिरने लगे हैं। इस वजह से डर के मारे अधिकतर दुकानदार बिल्डिंग के बाहर दुकान लगाते हैं। इस वजह से यहां जाम लग जाता है। मछली मार्केट में दुकान लगाने वालों का कहना है कि उन्होंने कई बार जिला प्रशासन और टाटा स्टील का ध्यान इस तरफ अवगत कराया। लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उनका कहना है कि टाटा स्टील को चाहिए की मछली मार्केट की बिल्डिंग की मरम्मत कराए। प्रशासनिक अधिकारी भी इस तरफ ध्यान दें। शनिवार को दुकानदारों ने बताया कि वह फिर टाटा स्टील के अधिकारियों से मामले की शिकायत करेंगे। ताकि दुकानदारों की समस्या हल हो। एक दुकानदार मोहम्मद रमजान ने बताया कि मछली मार्केट में जो लोग दुकान लगाते हैं ,उनको डर है कि कहीं छत न गिर जाए और उनके साथ कोई हादसा हो जाए। इसी डर की वजह से अधिकतर दुकानदार बिल्डिंग के बाहर दुकान लगाते हैं। इससे जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। मोहम्मद रमजान ने बताया कि मछली मार्केट की बिल्डिंग के अंदर काफी जगह है।लेकिन, वहां लोग दुकान नहीं लगाना चाहते और ज्यादातर दुकान बाहर लगने से ग्राहक भी बाहर से ही मछली खरीद कर चले जाते हैं। ऐसे में जो लोग अंदर दुकान लगाते हैं उनको परेशानी हो रही है इसलिए प्रशासन और टाटा स्टील को इस तरफ ध्यान देकर समस्या हल करनी चाहिए।
Bistupur Fish Market, Bistupur Trading, Jamshesdpur : जर्जर हो गई है बिष्टुपुर की 80 साल पुरानी मछली मार्केट, Jamshesdpur Buisness, Jamshesdpur Fish Market, Jamshesdpur News, khaJamshesdpur: Bistupur's 80 year old fish market has become dilapidated, out of fear most of the shopkeepers set up shop outside + Video, डर के मारे अधिकतर दुकानदार बाहर लगाते हैं दुकान+ वीडियो