इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का दावा कि उनकी सेना हमास नेता यहया सिनवार के बिल्कुल करीब
न्यूज़ बी: इसराइल गजा युद्ध के 2 महीने पूरे हो चुके हैं। यह युद्ध 61 वें दिन में प्रवेश कर चुका है। इस युद्ध में अब तक गजा के 16 हजार 250 लोग मारे जा चुके हैं। इनमें महिलाओं और बच्चों की एक बड़ी संख्या है। युद्ध विराम खत्म होने के बाद शुरू हुए इसराइल के दूसरे चरण के आक्रमण में अब तक 1240 लोगों की मौत हो चुकी है। इसराइल ने बुधवार की रात गजा के आसपास के इलाके और खान यूनुस में भीषण बमबारी की है। इसराइल की सेना ने गजा पट्टी के उत्तरी, दक्षिणी और मध्य क्षेत्रों पर हवाई हमले किए हैं। इसी तरह खान यूनुस और उसके आसपास भी हमले किए जा रहे हैं। इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का दावा है कि उनकी सेना खान यूनुस में हमास के नेता यहया सिनवार के बिल्कुल करीब पहुंच गई है। यानी उनका इशारा है कि वह यहया सिनवार को जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे। लगभग एक महीना पहले भी उन्होंने यही दावा किया था। जब उनके रक्षा मंत्री ने कहा था कि इसराइल ने यहया सिनवार को सुरंग में घेर लिया है।
इसराइल गजा में लंबी लड़ाई नहीं लड़ सकता
रान की राजधानी तेहरान में विदेश मंत्रालय के अधिकारियों को संबोधित करते हुए इस्लामी रिवॉल्यूशन गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के कमांडर मेजर जनरल हुसैन सलामी ने कहा कि इसराइल गजा में लंबी लड़ाई नहीं लड़ सकता। उन्होंने कहा कि इसराइल की आर्थिक हालत बदतर होती जा रही है। युद्ध शुरू होने के बाद से इसराइल में अब तक 30% युवा बेरोजगार हो चुके हैं। इसराइल को युद्ध के मोर्चे पर प्रतिदिन 260 मिलियन डॉलर खर्च करने पड़ रहे हैं।
इसराइल के बुरे दिन आने वाले हैं ईरानी विदेश मंत्री
ईरान के विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुल्लाह्यान ने कतर के विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान बिन जसीम थानी से फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि इसराइल के लिए युद्ध के मैदान में हालात लगातार खराब हो रहे हैं और इसराइल के बुरे दिन आने वाले हैं। ईरानी विदेश मंत्री का बयान हमास के विदेशी मामलों के हेड अली बरका के बयान के बाद आया है, जिसमें अली बरका ने कहा है कि हमास ने एक बड़ा डिफेंसिव प्लान तैयार कर रखा है। उन्होंने दावा किया कि हमास ने 50 इसराइली युद्धक वाहनों को तबाह कर दिया है।