Home > India > अब ट्रैफिक लोड के हिसाब से ग्रीन सिगनल देंगे सीसीटीवी कैमरे

अब ट्रैफिक लोड के हिसाब से ग्रीन सिगनल देंगे सीसीटीवी कैमरे

हाइटेक हुआ राजधानी का इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट कंट्रोल सिस्टम

न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : राजधानी का ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम हाईटेक होने जा रहा है। राजधानी के चौक चौराहों पर अब ऐसे सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं जो ट्रैफिक लोड के हिसाब से ग्रीन और रेड सिग्नल देंगे। जिस रूट पर ज्यादा ट्रैफिक दिखेगा। उधर, ग्रीन सिग्नल देकर वाहनों को निकाला जाएगा। राजधानी के चौक चौराहों पर लगे हाईटेक कैमरे के माड्यूल को अपग्रेड कर दिया गया है। शहर के 30 चौक चौराहों पर लगे कैमरों को अपग्रेड किया जा रहा है।

 अभी तक इन ट्रैफिक सिग्नल पर सेकंड आधारित पद्धति चल रही है। इससे राजधानी में ट्रैफिक कंट्रोल में काफी दिक्कत आ रही है। इसके तहत सिग्नल पर समय‌ 60 से 90 सेकंड को फीड कर दिया गया है। अगर किसी भी तरफ रेड सिगनल होता है तो निर्धारित समय सीमा तक रेड रहेगा और जिधर ग्रीन सिगनल है तो निर्धारित समय सीमा तक ग्रीन रहेगा। इस सिस्टम में यह दिक्कत है कि अगर किसी रूट पर एक- दो वाहन हैं तब भी 90 सेकंड तक ग्रीन सिगनल रहेगा। अब इस सिस्टम को हाईटेक किया गया है। इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट कंट्रोल सिस्टम के सॉफ्टवेयर को उन्नत बनाया गया है।

 इसके तहत राजधानी के चौक चौराहों पर कैमरे लगाने वाली एजेंसी विहांत टेक्नोलॉजीज ने इन कैमरों के मॉड्यूल को उन्नत किया है। अब यह कैमरे ट्रैफिक लोड के आधार पर ग्रीन सिगनल देंगे। राजधानी के करम टोली, लालपुर, सर्कुलर रोड आदि चौक पर इस मॉड्यूल को ऑपरेशनल कर दिया गया है। बाकी जगहों पर मॉड्यूल को उन्नत कर दिया गया है और कैमरे को उस माड्यूल के अनुसार चलाने की कवायद जारी है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!