जमशेदपुर: उत्तरी घाघीडीह समेत जिले की सात पंचायतों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उत्तरी घाघीडीह पंचायत में जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी मुख्य अतिथि रहे। इसके अलावा मध्य घाघीडीह में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके अलावा पोटका के धीरौल, बोड़ाम के गौरडीह और मुसाबनी के तेरंगा पंचायत, बहरागोड़ा के ब्राह्मण कुंडी पंचायत और चाकुलिया के लोधाशोली पंचायत में शिविर में भी शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान लाभुकों को परिसंपत्तियां बांटी गईं और उन्हें कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया गया।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: उत्तरी घाघीडीह समेत जिले की सात पंचायतों में आयोजित हुआ आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Your Plan Your Government Your Door program was organized in seven panchayats of the district including North Ghaghidih, Your Plan Your Government Your Door program was organized in seven panchayats of the district including North Ghaghidih., एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़