Home > India > डिमना चौक के करीब एनएच पर वाहन की टक्कर से बुंडू पढ़ाने जा रहे बाइक सवार शिक्षक की मौत, पोस्टमार्टम को पुलिस ने भेजा शव

डिमना चौक के करीब एनएच पर वाहन की टक्कर से बुंडू पढ़ाने जा रहे बाइक सवार शिक्षक की मौत, पोस्टमार्टम को पुलिस ने भेजा शव

Nh33 par accident

न्यूज़ बी संवाददाता, जमशेदपुर:  उलीडीह के डिमना चौक स्थित एनएच 33 पर सोमवार 13 सितंबर को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना स्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक धालभूमगढ़ के नरसिंहगढ़ के पावड़ा गांव निवासी बामन सूर्य नारायण कुंडू हैं।  वह बुंडू में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक हैं। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूर्यनारायण सुबह बुंडू में स्कूल जा रहे थे। सुबह करीब 5 बजे वह घर से बुंडू जाने के लिए निकले थे। डिमना चौक पर सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया। घटना के बाद वहान चालक वहान लेकर मौके से भाग निकला। लोगों की भीड़ मौके पर जुटी। परिजनों के अनुसार वे हर शनिवार को अपने गांव वापस आ जाते थे। सोमवार सुबह वे वापस बुंडू स्कूल चले जाते थे। इस बार भी शनिवार को अपने गांव वापस आए थे। सोमवार सुबह-सुबह वह स्कूल जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। थाना प्रभारी मेघनाथ मंडल ने बताया- अज्ञात वाहन के धक्के से युवक की मौत हुई है। वाहन का पता लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!