जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास पार्सल गेट के नजदीक शनिवार को एक युवक का शव मिला है। आशंका जताई जा रही है कि युवक ने मालगाड़ी के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली है। शव की पहचान मेकान लिमिटेड कंपनी में ठेका मजदूर के रूप में काम करने वाले शंकर कुमार के रूप में हुई है। उसकी उम्र 34 वर्ष बताई जा रही है। वह मूल रूप से बिहार के वैशाली का रहने वाला था। घटना की जानकारी मिलने पर आरपीएफ और जीआरपी के कर्मी मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।