जमशेदपुर : घाटशिला के बुरूडीह डैम में नौका परिचालन का शुभारंभ हो गया है। शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन और विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर सुनीता मौजूद थीं।युवा उद्यमी मंगल मार्डी भी इस मौके पर मौजूद थे। साथ ही एसडीओ घाटशिला सत्यवीर रजक, बीडीओ घाटशिला, प्रखंड प्रमुख सुशीला टुडू, पंचायत समिति सदस्य सुमित्रा सोरेन के अलावा विश्वनाथ आदि लोग मौजूद थे। बुरूडीह डैम में नौका चालन शुरू होने के बाद यहां सैलानी ज्यादा से ज्यादा संख्या में आएंगे। गौरतलब है कि घाटशिला का बुरूडीह एक पिकनिक स्पॉट है और यह प्रकृति का खूबसूरत नजारा प्रस्तुत करता है।