न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : ऑल इंडिया माइनारटीज सोशल वेलफेयर फ्रंट ने शास्त्री नगर में रामनवमी के झंडे में मांस बांधने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है। उनका कहना है कि पुलिस मामले की गहराई से जांच करे और जिन लोगों ने भी ऐसी हरकत की है उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। ऑल इंडिया माइनारटीज सोशल वेलफेयर फ्रंट के प्रवक्ता सरफराज हुसैन ने रविवार को कहा है कि कुछ अराजक तत्व जमशेदपुर को लगातार अशांत करने की साजिश रच रहे हैं। शनिवार की रात रामनवमी के झंडे में मांस बंधा मिलने की घटना भी इसी का नतीजा है। लोग इस घटना के बाद अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने में जुट गए हैं। शहर को अशांत करने के लिए फेसबुक पर तारह तरह की अभद्र टिप्पणी की जा रही है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगाह रखी जाए और सांप्रदायिक टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई हो। गौरतलब है कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में शनिवार की रात रामनवमी के झंडे में मांस बंधा मिला था। इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया था। पुलिस प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया था। ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट की मांग है कि पुलिस सीसीटीवी कैमरे के जरिए अराजक तत्व को चिन्हित करे और कार्रवाई करे।
इसे भी पढ़ें- सोनारी के कुम्हारपाड़ा ग्वाला बस्ती में मकान बनाने के विवाद में हुई मारपीट में तीन घायल, एक की हालत गंभीर