न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो के शादी और कुंवर बस्ती पावर सब स्टेशन में मंगलवार को मरम्मत का काम होगा। गजाडीह पावर सबस्टेशन में केबिल लगाई जाएगी। साथ ही चार्जिंग का काम होगा और लाइन की मरम्मत की जाएगी। इसके चलते गजाडीह पावर सब स्टेशन का 11 किलोवाट क्षमता का दुर्गा मंदिर फीडर मंगलवार को सुबह 11:00 बजे से दोपहर बाद 2:00 बजे तक बंद रहेगा। दुर्गा मंदिर फीडर से जिन इलाकों में बिजली आपूर्ति होती है, वहां बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। इसी तरह कुंवर बस्ती पावर सबस्टेशन के तहत कुंवर बस्ती फीडर में मानगो चौक में लाइन शिफ्टिंग का काम होगा। लाइन मेंटेनेंस भी किया जाएगा। इसके चलते कुंवर बस्ती फीडर से जिन इलाकों में बिजली आपूर्ति होती है, वहां दोपहर 12:00 बजे से दोपहर बाद 2:00 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।
इसे भी पढ़ें-सियासी सूरमाओं ने शुरू की जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के राजनीतिक दंगल की तैयारी, जोड़-तोड़ शुरू