न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सोनारी के दोमुहानी घाट पर शनिवार की रात भव्य स्वर्ण रेखा आरती हुई। स्वर्णरेखा आरती कराने के लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने वाराणसी से पुरोहितों को बुलाया था। पुरोहितों ने स्वर्णरेखा नदी की महाआरती की। इस दौरान आस्था का महासंगम देखने को मिला। हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ घाट पर जमा थी। स्वर्णरेखा आरती के बाद भोजपुरी भजन सम्राट भरत शर्मा और सुप्रसिद्ध कथा वाचिका जया किशोरी का कार्यक्रम हुआ। इस दौरान, पूरा जनसमूह भक्ति में भाव विभोर था। भरत शर्मा ने जब शिव के भजन की प्रस्तुति शुरू की तो श्रद्धालु भक्ति भाव से झूम उठे। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में हर तरफ भक्ति की छटा बिखरी हुई थी। लोगों ने कार्यक्रम की तारीफ की और कहा कि इससे पहले सोनारी के दोमुहानी घाट पर ऐसा कार्यक्रम नहीं हुआ था।
इसे भी पढ़ें –सोनारी के दोमुहानी में 18 फरवरी को होगा नागा साधुओं का शाही स्नान, गंगा आरती करने वाराणसी से आएंगे पुरोहित