न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालूबासा में किराए पर रहने वाले युवक 27 वर्षीय कैलाश गोप की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। कैलाश भालूबासा में रहकर मोबाइल शोरूम में सेल्समैन का काम करता था। वह छुट्टी पर अपने घर सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के नीमडीह गया था। मंगलवार की सुबह वह बाइक से ड्यूटी के लिए भालुबासा आ रहा था। तभी एनएच-33 पर शहरबेड़ा के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और कैलाश गोप को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढें – फुटबॉल में बनाना चाहते हैं करियर और देश के लिए खेलने का है सपना तो TFA दे रहा है मौका, अभी करें रजिस्ट्रेशन